कटनी में 2 बोरवेल मशीन जब्त:प्रतिबंध के बावजूद खनन हो रहा था, खेत मालिक पर केस
कटनी जिले में जल संकट के बीच प्रशासन ने बोरवेल खनन पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद अवैध खनन की गतिविधियां जारी हैं। बरही थाना क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। शनिवार को पुलिस टीम ने गुहावल ग्राम में डीघी पटेल के खेत में छापा मारा। यहां एक बोरवेल मशीन अवैध खनन कर रही थी। पुलिस ने मौके पर मशीन को जब्त कर लिया। जांच में सामने आया कि बोरवेल का खनन दुर्गा चरण यादव कर रहा था। पुलिस ने दुर्गा चरण यादव के खिलाफ मध्य प्रदेश पेय जल परीक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। बरही थाना प्रभारी ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध बोरवेल खनन पर अंकुश लगाने के लिए की गई है।

What's Your Reaction?






