महिला उद्यमियों के लिए हैदराबाद में आयोजित तीन दिवसीय एक्सपोज़र विज़िट का सफल आयोजन |
 
                                मध्यप्रदेश की महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, RAMP योजना के अंतर्गत 6 से 8 मार्च, 2025 तक हैदराबाद में एक तीन दिवसीय एक्सपोज़र विज़िट का आयोजन किया गया। इस दौरे में 42 महिला उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिला उद्यमियों को औद्योगिक सर्वोत्तम प्रथाओं, तकनीकी नवाचार, बाज़ार के रुझानों, और नेटवर्किंग के नए अवसरों से अवगत कराना था।
FICCI FLO इंडस्ट्रियल पार्क, हैदराबाद में आयोजित इस विज़िट में प्रतिभागियों ने तीन प्रमुख महिला-नेतृत्व वाली औद्योगिक इकाइयों – Paneluxe, Polmon Instruments, और Salzgitter Lifts – का दौरा किया। इन इकाइयों ने टिकाऊ निर्माण, स्वचालन, और फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में नवाचार की झलक प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के दौरान एक नेटवर्किंग डिनर और तीन संवाद सत्र आयोजित किए गए, जिसमें डॉ. परितोष त्रिपाठी और संतोषी बुद्धिराजु जैसे विशिष्ट वक्ताओं ने महिला उद्यमियों को प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रदान किया। इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों ने We-Hub (सरकार द्वारा समर्थित महिला इनक्यूबेटर) का भी दौरा किया, जहाँ उन्हें वित्तीय सहायता, मार्गदर्शन, और डिजिटल परिवर्तन के अवसरों की जानकारी दी गई।
इस विज़िट का उद्देश्य न केवल महिला उद्यमियों को वास्तविक औद्योगिक अनुभव प्रदान करना था, बल्कि उन्हें अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए आवश्यक कौशल, संपर्क और आत्मविश्वास भी देना था।
What's Your Reaction?
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                            
