अनूपपुर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई:दो दिन में 8 वाहन जब्त, रेत और बोल्डर की अवैध खुदाई-ढुलाई में थे शामिल
अनूपपुर में खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देश पर खनिज विभाग ने दो दिनों में 8 वाहन जब्त किए हैं। पुष्पराजगढ़ तहसील के ग्राम उफरीखुर्द में बिना नंबर के दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े गए। ग्राम सरईपतेरा में दो अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली बोल्डर का अवैध खनन करते मिले। इनके चेसिस नंबर T052447553GG और 930014730423 हैं। सिवनी संगम रोड पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली (MP18AB6854) रेत का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया। बिजुरी क्षेत्र के ग्राम बहेराबांध में एक मेटाडोर (CG16CH8606) रेत की अवैध ढुलाई करते मिला। सीतापुर-हर्री सोन नदी से दो वाहन जब्त किए गए। एक का नंबर MP18AB4375 है और दूसरे का चेसिस नंबर T0533949620G है। 30 मई को ग्राम परसवार में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली (चेसिस नंबर 1VY5036DJHA003006) बकान नाले से अवैध रेत ले जाते हुए पकड़ा गया। सभी जब्त वाहनों के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में पेश किया गया है।
 
                                What's Your Reaction?
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                            
