नेशनल हाईवे पर सर्विस रोड के लिए अतिक्रमण हटाया:शाजापुर प्रशासन ने दो लोगों के कब्जे पर चलाई जेसीबी, अभयपुर में ग्रामीणों की मांग पूरी
शाजापुर जिले के ग्राम अभयपुर में नेशनल हाईवे पर सर्विस रोड निर्माण को लेकर प्रशासन ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। दो व्यक्तियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को जेसीबी की मदद से हटाया गया। नायब तहसीलदार नाहिदा अंजुम ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को कई बार समझाने का प्रयास किया गया लेकिन उनके द्वारा कब्जा न हटाए जाने पर प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा। सर्विस रोड की मांग ग्रामीणों की ओर से लंबे समय से की जा रही थी। इससे पहले उन्होंने "रोड नहीं तो वोट नहीं" के नारे लगाते हुए प्रदर्शन भी किया था। सर्विस रोड बनने से क्षेत्र में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की संभावना है। इससे ग्रामीणों की सुरक्षा को बल मिलेगा।
 
                                What's Your Reaction?
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                            
