अभी और पड़ेगे ED,IT के छापे

Aug 25, 2023 - 05:26
 0  3
अभी और पड़ेगे ED,IT के छापे

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है...आज सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं...इसके पहले सीएम भूपेश ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की थी...जिसमें छत्तीसगढ़ में हो रही ईडी की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए थे...सीएम भूपेश ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेतित बताया....उन्होंने आरोप लगाया कि उनके सहयोगियों पर ED के छापे छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने और दबाने की कोशिश है...सीएम ने कहा कि जितनी बार ये रेड डालेंगे, उतनी ही इनकी सीटें घटेंगी...साथ ही जब सवाल किया गया कि आपके बर्थडे पर छापे पड़े इसका रिटर्न गिफ्ट क्या देंगे, तो उन्होंने कहा कि, रिटर्न गिफ्ट में नवंबर के रिजल्ट में कांग्रेस 75+ सीट जीतेगी...सरकार के कामकाज को बाधित करने के लिए उनके करीबी लोगों के खिलाफ इस तरह के और छापे मारे जाएंगे....

 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow