इंटरनेशनल यंग सिस्टम लीडर अवार्ड-2025 से सम्मानित होंगी सेवासदन की भारती

अंधत्व नियंत्रण के क्षेत्र में आईएपीबी ने की अवार्ड की घोषणा
अनमोल संदेश, संतनगर
अंधत्व नियंत्रण के क्षेत्र में काम रही इंटर नेशनल एजेन्सी आईएपीबी (इंटरनेशनल अवार्ड फॉर प्रिवेंशन ऑफ ब्लाइंडनेस) के यंग सिस्टम लीडर अवार्ड -2025 की घोषणा कर दी है, वैश्विक स्तरीय इस अवार्ड के लिये भारत से दो सिस्टम थिंकर्स चुने गये हैं । एक सेवासदन नेत्र चिकित्सालय की भारती जनियानी हैं, जबकि अन्य आठ चिन्ह्ति यंग सिस्टम लीडर्स बोट्सवाना, इथोपिया, लेबनान, पाकिस्तान, इज़राइल, सिंगापुर और एक अन्य देश के हैं।
ये सिस्टम थिंकर्स काठमाण्डू नेपाल में आईएपीबी के 2030 इन साइट लाइफ कार्यक्रम में इस क्षेत्र के वैश्विक प्रतिनिधियों के साथ अपने विचार साझा करेंगे । चयनित सिस्टम थिंकर्स को मई माह में काठमाण्डू, नेपाल में सम्मानित किया जायेगा।
इसके पहले चयनित सिस्टम थिंकर्स को काठमाण्डू में 29 अप्रैल से 01 मई तक आईएपीबी के 2030 इनसाइट कार्यक्रम के अन्तर्गत अंधत्व नियंत्रण के क्षेत्र में अपने नवाचारों, परिचर्चाओं और वैश्विक लीडर्स के साथ विचार विमर्श करेंगे ताकि उनके विचारों को कार्यक्रम में शामिल किया जा सके । आईएपीबी की अध्यक्ष कैरोलीन केसी ने सिस्टम थिंकर्स को नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम को वैश्विक स्तर पर नया स्वरूप देने के लिये अपनाये जाने वाले नवाचारों को जानने के लिये आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को अहम बताया है।
Files
What's Your Reaction?






