भूपेश बघेल के जन्मदिन पर जानिये उनका सियासी सफर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज 63 वां जन्मदिन है…..मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को दुर्ग जिले के बेलौदी गांव में हुआ..रायपुर के साइंस कॉलेज से उन्होंने
स्नातक की पढ़ाई की.....भूपेश बघेल ने जमीनी स्तर से राजनीति के सफर की शुरुआत की 1990 में वे दुर्ग जिला युवक कांग्रेस कमेटी के
अध्यक्ष बने...1994 में मध्यप्रदेश
युवक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष बने..32 साल की उम्र में वे अविभाजित मध्यप्रदेश में पहली बार
विधायक बने..1993 में पहली बार
पाटन विधानसभा से जीतकर विधायक बने..फिर 1998 में दूसरी बार भी पाटन से निर्वाचित हुए...2003 में तीसरी बार, 2013 में चौथी बार और 2018 में पांचवीं बार पाटन से चुनाव जीते...वे
मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री और परिवहन निगम के अध्यक्ष भी बने..2003 से 2018 तक लगातार वे सशक्त विपक्ष की भूमिका में रहे
और 2003 से 2008 के बीच वे विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष भी
रहे...17 दिसंबर 2018 को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.... और सबसे पहले छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी, नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी के नारे को घर
घर पहुंचाया.. वहीं छत्तीसगढ़ की संस्कृति और अस्मिता की अलख घर-घर पहुंचाई... छत्तीसगढ़
के बच्चों से लेकर बड़ों तक में लोकप्रियता का शिखर सीएम भूपेश बघेल छू रहे हैं...प्रदेश
के युवा भूपेश बघेल को कका कहकर बुलाते हैं...
Files
What's Your Reaction?

