भदभदा चौकी के पास का मामला रिटायर्ड एसआई के बेटे ने पुलिस चौकी के करीब खाया जहर, मौत

अनमोल संदेश, भोपाल
भोपाल के नीलबड़ में रहने वाले रिटायर्ड एसआई के बेटे ने रविवार की रात को भदभदा चौकी के पास जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ती देख राहगीरों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पीएम के बाद बॉडी को सोमवार की दोपहर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। रातीबड़ थाना प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि नीलबढ़ इलाके की सुख सागर कॉलोनी में रहने वाले अजय शर्मा (40) प्रापर्टी डीलिंग का काम करते थे। उनके पिता राम सेवक शर्मा पुलिस विभाग के रिटायर्ड एसआई हैं। रविवार की रात करीब दस बजे अजय अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में भदभदा चौकी के पास उन्होंने जहर खा लिया था।
राहगीरों ने एम्बुलेंस से पहुंचाया था अस्पताल
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बेसुध हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। सुसाइड नोट नहीं मिलने से कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
नहीं हो सके थे युवक के बयान
थाना प्रभारी का कहना है कि जहर खाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची थी, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसके बयान नहीं हो पाए थे। कुछ देर चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को खुदकुशी की कोई वजह नहीं बताई है। अजय ने जहर रास्ते में खाया है या फिर घर में ही खाकर निकला था। इस बात की पुष्टि भी अभी नहीं हो पाई है। शुरुआती जांच में पत्नी से कलह की बात सामने आई है।
लेन-देन के विवाद से परेशान युवक ने लगाई फांसी
भोपाल के कोलार इलाके में रहने वाले युवक ने भाइयों तथा साले से लेन-देन के विवाद के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पीएम के बाद पुलिस ने सोमवार को शव परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के मुताबिक भगवान दास लोधी (45) ग्राम अमरावत कला कोलार रोड पर रहता था। रविवार की शाम को उसने घर के पास पेड़ पर रस्सी बांधकर फांसी लगा ली।
पुलिस कर रही मामले की जांच
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि भगवान दास लोधी का अपने भाइयों और साले से जमीन व पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। इसके अलावा साले से भी पैसों का लेन-देन था। वह कर्ज से परेशान था। अनुमान है कि इसी तनाव की वजह से उसने खुदकुशी कर ली।
Files
What's Your Reaction?






