बैतूल में सीएम ने दुर्गादास के प्रचार में कहा हमारे दो बड़े देवता, पहले राम, दूजे कृष्ण: डॉ. मोहन

Apr 29, 2024 - 11:39
 0  2
बैतूल में सीएम ने दुर्गादास के प्रचार में कहा हमारे दो बड़े देवता, पहले राम, दूजे कृष्ण: डॉ. मोहन

अनमोल संदेश, बैतूल

सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार को बैतूल लोकसभा सीट से प्रत्याशी दुर्गादास उइके के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया।  कांग्रेस पर निशाना साधकर सीएम ने कहा कि कांग्रेस सोचती है जहां वोट मिलते हैं वहीं काम करेंगे। राम जी की कोई मूर्ति पहचान में ना आए तो तीर धनुष रख दो समझ आ जाता है किसकी मूर्ति है। भगवान राम कहां पैदा हुए ये कांग्रेस को नहीं मालूम। 

कांग्रेस ने कोर्ट में हलफनामा दिया कि राम काल्पनिक हैं। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले मलाजपुर स्थित प्रसिद्ध गुरु साहब बाबा के दरबार में पूजा की। सीएम यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि संत गुरु साहब के कारण पूरा धाम जगमगाया है। दो बड़े देवता हमारे सामने उदाहरण हैं। एक भगवान श्रीराम और भगवान श्रीकृष्ण। 

बैतूल के प्रमुख धार्मिक स्थलों को सीएम ने मंच से नमन किया। भोपाल से नागपुर तक फोरलेन पहले बन जाना था। पहले कई काम अधूरे पड़े थे।


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow