सिटी बस में घूमे कलेक्टर, टूटी सड़कें और खुले चेंबर ठीक करने के निर्देश दिए

Sep 11, 2024 - 17:53
 0  2
सिटी बस में घूमे कलेक्टर, टूटी सड़कें और खुले चेंबर ठीक करने के निर्देश दिए

अनंत चतुर्दशी के अवसर पर निकलने वाली पारंपरिक झांकियों, अखाड़ों तथा झांकी मार्ग का कलेक्टर ने निरीक्षण किया। उन्होंने सिटी बस में सवार होकर झांकी मार्ग को देखा और व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। नेताओं व अधिकारियों ने जेल रोड, राजवाड़ा, कृष्णपुरा छत्री, जवाहर मार्ग, गौराकुंड सहित अन्य झांकी मार्ग का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कई जगह खामियां देखीं और अधिकारियों को तत्काल दुरुस्त करने के लिए कहा। उन्होंने रोड़ किनारे आवश्यक सुधार काम करने, पैंचवर्क करने, खुले चेंबर, नालियों को कवर करने, पेड़ों की डालियां छांटने, सड़क किनारे चूरी, मुरम डालने, अतिक्रमण हटाने के साथ ही समुचित मार्ग पर उचित लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।अतिक्रमण हटाने को कहा गया

इसके अलावा, खजूरी बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जिसका व्यापारियों ने विरोध किया। नगर निगम रास्ते के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई कर रहा है, जिसके चलते मंगलवार सुबह निगम का अमला खजूरी बाजार सहित अन्य स्थानों पर पहुंचा और जेसीबी से खाली पड़े प्लॉट से कबाड़ का सामान हटा दिया गया।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow