कांग्रेस नेता साधना भारती का बीजेपी पर तीखा हमला, बोली- भाजपा की हिंदू धर्म के प्रति झूठी प्रतिबद्धता

Nov 25, 2024 - 17:57
 0  2
कांग्रेस नेता साधना भारती का बीजेपी पर तीखा हमला, बोली- भाजपा की हिंदू धर्म के प्रति झूठी प्रतिबद्धता

भोपाल : बीजेपी केवल बोट हथियाने के लिए हिन्दू हितैषी होने का डोंग  करती है, जब कि बीजेपी हिन्दू बेटियों की यहा और सुरक्षा के प्रति भी गंभीर नहीं है, प्रधानमंत्री मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की एक हिन्दू छात्रा का बड़ी बेरहमी से बलात्कार करने वाले बीजेपी के कई सोशल मीडिया पदाधिकारी यूपी से फरार होकर एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान बीजेपी का चुनाव प्रचार करा रहे थे, जब कि बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के हजारों छात्र, बीजेपी के बेरहम बलात्कारियों को तत्काल गिरफ्तार करने की यूपी सरकार से गुहार लगा रहे थे, बीजेपी के योगी राज में बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की बलात्कार पीदित  हिन्दू मित्रा को आज तक न्याय नहीं मिल पाया है, सही मायने में योगी सरकार का बेटी विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है।


कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव साधना भारती  ने कहा कि आज कल एमपी में भी बीजेपी की दलित विरोधी, पिछड़ा विरोधी, आदिवासी विरोची, बेटी विरोची, महिला विरोधी मोहन सस्कार है, जहां छात्राओं, बेटियों के साथ-साथ बीजेपी के कुकर्मी, व्यभवारी, बलात्कारी नेताओं, पदाधिकारियों से शासकीय शिक्षिकाएं भी सुरक्षित नहीं है, मध्य प्रदेश के जिला बालाघाट में बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सोहागपुरे ने शादी का झांसा देकर बालाघाट की एक दलित हिन्दू शिक्षिका का छात्र जीवन से ही वर्षों तक शारीरिक शोषण किया, बलात्कार किया, मानसिक उत्पीड़न किया, जब दलित हिन्दू शिक्षिका को पता चला कि बालाघाट बीजेपी युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सोहागपूरे उसे धोखा देकर 18 नवंबर 2024 को किसी अन्य महिला से  उसका वर्षों तक मानसिक और शारीरिक शोषण करने के बाद अब उसे दलित कहकर ठुकरा रहा है, तो वह दलित पीड़ित हिन्दू शिक्षिका 16 नवंबर 2024 को बालाघाट बीजेपी युवा मोर्चा के कुकर्मी जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सोहागपुरे की सगाई में पहुंची और उसने 100 नंबर पर फोन करके वहां पुलिस भी बुलाई, मगर 16 नवंबर 2024 को मोहन पुलिस बीजेपी नेता के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कर पाई, आखिरकार 17 नवंबर 2024 को दलित पीड़ित शिक्षिका ने बड़ी मुश्किल से बालाघाट बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सोहागपूरे के खिलाफ अपने शारीरिक शोषण और बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करा पाई। अफसोस मगर बीजेपी की मोहन पुलिस आज तक कुकर्मी बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपूरे को गिरफ्तार नहीं कर पाई।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow