नगर निगम भोपाल कार्यालय पर पीएम आवास योजना के हितग्राहियों का प्रदर्शन

भोपाल में नगर निगम के हाउसिंग फोर ऑल प्रोजेक्ट में हो रही लेटलतीफी से परेशान हितग्राहियों ने सोमवार को आईएसबीटी निगम ऑफिस का घेराव कर दिया। प्रदर्शन कर रही भीड़ ने ऑफिस के अंदर घुसने का प्रयास किया। लेकिन, पुलिस ने भीड़ को गेट पर ही रोक दिया। गुस्साए लोग नारेबाजी करते हुए गेट सामने ही धरने पर बैठे गए। विरोध प्रदर्शन कर रहे हितग्राही हाथों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पोस्टर लेकर पहुंचे है।
प्रदर्शनकारियों की अपनी मांगों को सुनने के लिए मौके पर नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण और महापौर मालती राय को बुलाने पर अड़ गए। विरोध बढ़ता देख मौके पर पहुंचे निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण का लोगों ने घेराव कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग उनकी मांगों को पूरी करने की नारेबाजी करते रहे।
सोमवार को निगम के हाउसिंग के 12 नंबर, बाग मुगालिया-गंगानगर के अधूरे प्रोजेक्ट के विरोध में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे हितग्राहियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मकान के लिए कई महिलाएं अपने नन्हें बच्चे को साथ लेकर पहुंची। वहीं प्रदर्शन के दौरान जैसे ही निगम कमिश्नर मौके पर पहुंचे लोगों ने उनका घेराव कर दिया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण जैसे ही ऑफिस पहुंचे एक व्यक्ति उनके कदमों में गिरकर रोने लगा। उसने कमिश्नर से गुजारिश की कि, सालों से भटक रहा हूं, मकान नहीं मिला। मुझे मकान दे दो। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति को संभाला। कमिश्नर ने लोगों को समझाया और कहा कि जल्द ही सभी को मकान दिए जाएंगे। मौके पर निरीक्षण को दौरान लोगों की समस्या सुनने का भी आश्वासन दिया है।
Files
What's Your Reaction?






