गणेश विसर्जन ओर ईद मिलादुन्नबी जुलूस पर ड्रोन रखेगा नज़र

Sep 12, 2024 - 20:32
 0  2
गणेश विसर्जन ओर ईद मिलादुन्नबी  जुलूस पर ड्रोन रखेगा नज़र

भोपाल : मध्यप्रदेश में गणेश उत्सव, डोल ग्यारस, ईद मिलादुन्नबी, अनंत चतुर्दशी आदि पर्वों पर शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रहे, इसके दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि त्यौहारों पर शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए गंभीरता से योजना तैयार करें। अपने क्षेत्रों की सतत् निगरानी करते रहें।बैठक में समस्त एडीजी आईजी, भोपाल एवं इंदौर के पुलिस कमिश्नर, रेंज डीआईजी ओर  समस्त पुलिस अधीक्षक ओउपायुक्त शामिल हुए। इस बैठक में एडीजी (इंटेलिजेंस) जयदीप प्रसाद सहित अन्य उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे।डीजीपी सक्सेना ने कहा कि प्रदेश में आगामी पर्वों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए हमें तैयार रहना है। त्यौहारों में नागरिक उत्साहपूर्वक सम्मिलित हो रहे हैं, जिसके दृष्टिगत पुलिस की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हों, यह सुनिश्चित किया जाए।वही भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बतया भोपाल में विशेष सुरक्षा के इंतज़ाम किये गए है चल समारोह मार्गों पर विशेष निगरानी की जाएगी साथ ही हाई रईज इमारतों पर जवानों को तैनात किया जाएगा ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जायेगी सभी संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त तैनाती की जा रर्ही है।


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow