ड्यूटी डॉक्टर ने कहा- नशे में हूं... तो एमएनसी करा लीजिए
Duty doctor said- I am drunk... so get MNC done.
आरोपी का मेडिकल कराने पहुंची पुलिस और टीआई से अभद्रता
अनमोल संदेश, संतनगर
सिविल अस्पताल बैरागढ़ में डॉक्टर साहब नशे में थे। पुलिस के साथ अभद्रता की, अधीक्षक ने कक्ष में बुलाया तो कहा- नशे में हूं तो एमएनसी करा लीजिए। पुलिस अस्पताल में एक आरोपी का मेडिकल कराने पहुंची थी। डॉक्टर के पुलिस से उलझने की खबर टीआई को हुई तो वह पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उनकी भी नहीं सुनी। अधीक्षक ने कक्ष में बुलाया तो उनसे भी बहस की।
बताया जा रहा है कि डॉ प्रवीण ठाकुर मंगलवार को इमरजेंसी ड्यूटी पर थे, पुलिस थाना बैरागढ़ के अपराध क्रमांक 285/2024 धारा 363 भादवि इजाफा 366(ए), 376 भादवि 3/5 पॉक्सो एक्ट के आरोपी का मेडिकल एवं डीएनए परीक्षण के लिए पहुंची थी। डॉ ठाकुर ने पुलिस वालों से बहस की। पुलिस सुबह 9.30 बजे आरोपी को लेकर अस्पताल आई थी, जब से 12.10 बजे तक मेडिकल नहीं हुआ तो थाना प्रभारी कवलजीत सिंह रंधावा अस्पताल पहुंचे। टीआई ने डॉक्टर को समझाने का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टर ने टीआई के साथ भी विवाद किया।
डॉक्टर ने अभद्रता की
थाना प्रभारी कंवल जीत सिंह रंधावा ने बताया कि पुलिस आरोपी का मेडिकल कराने पहुंची थी, डॉक्टर ने पुलिस को रोक रखा। मैंने अस्पताल जाकर देखा तो डॉक्टर नशे की हालत में था। डॉ प्रवीण ठाकुर ने अभद्र भाषा का भी उपयोग किया।
अधीक्षक से बहस की
सिविल अस्पताके अधीक्षक डॉक्टर जेके जैन ने डॉ प्रवीण ठाकुर को अपने कक्ष में बुलाया तो डॉक्टर ठाकुर ने उनसे भी बहस की। कहा कि वह नशे में है तो एमएनसी कराएं। डॉक्टर और अधीक्षक के बीच बहस का वीडिया वायरल हो रहा है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ जेके जैन के अनुसार शराब पीकर ड्यूटी पर पहुंचने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है।
Files
What's Your Reaction?






