जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस सहित चार ट्रेन आंशिक रूप से रहेंगी निरस्त

May 13, 2024 - 13:02
 0  1
जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस सहित चार ट्रेन आंशिक रूप से रहेंगी निरस्त

अनमोल संदेश, भोपाल

उत्तर पश्चिम रेलवे में अधोसंरचना निर्माण कार्य के चलते चार ट्रेनों के कुछ फेरों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यात्री ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 आनलाइन से प्राप्त कर यात्रा कर सकते हैं।

-ट्रेन 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 30 मई से आठ जून जबलपुर-जयपुर के मध्य चलेगी तथा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। -ट्रेन 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 31 मई से नौ जून तक जयपुर-जबलपुर के मध्य चलेगी तथा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।-ट्रेन 22175 नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस 30 मई को नागपुर-अजमेर के मध्य चलेगी तथा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। -ट्रेन 22176 जयपुर-नागपुर एक्सप्रेस 31 मई को अजमेर-नागपुर के मध्य चलेगी तथा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow