कौशल शिविर में छात्राओं ने जाना विज्ञान का महत्व 64 कलाओं पर आधारित कौशल शिविर में छात्राओं ने किए विज्ञान के प्रयोग

Apr 27, 2024 - 13:39
 0  2
कौशल शिविर में छात्राओं ने जाना विज्ञान का महत्व 64 कलाओं पर आधारित कौशल शिविर में छात्राओं ने किए विज्ञान के प्रयोग

अनमोल संदेश, बैतूल

ई.एफ.ए.शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय बैतूल गंज बैतूल में 25 अप्रैल को 64 कलाओं पर आधारित कौशल शिविर में छात्राओं ने विज्ञान के प्रयोग कर विज्ञान के महत्व को समझा। कौशल शिविर के प्रभारी शिक्षक महेश गुंजेले ने बताया कि प्राचार्य ललितलाल लिल्होरे के मार्गदर्शन में 64 कलाओं पर आधारित कौशल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

शिविर में 100 से अधिक छात्राएं भाग ले रही है। 25 अप्रैल को छात्राओं को विज्ञान के प्रयोग कराए गए। विज्ञान के शिक्षक जी.आर.देशमुख, रीना श्रीवास्तव ने रसायन के प्रयोग, रेखा बारपेटे, विरेन्द्र झरबड़े ने भौतिकी, के.जी.बरमासे एवं कामायनी त्रिवेद्वी द्वारा विज्ञान के प्रयोग की जानकारी दी। शिविर में मीरा कापसे, वन्दना बेठे ने भी सहयोग किया।  प्राचार्य ललितलाल लिल्होरे ने कहा कि प्रायोगिक ज्ञान एक शिक्षा प्रक्रिया है, जिसमें अनुभव के माध्यम से शिक्षित किया जाता है, परिभाषित किया जाता है।

 विज्ञान के इन अनेक आविष्कारों ने मानव जीवन को पहले से अधिक सरल बना दिया है। विज्ञान ने वायुयान, जलयान, राकेट, काल व ट्रेन आदि यातायात के साधनों का आविष्कार करके वर्षों की यात्रा को दिनों में और दिनों की यात्रा घंटों में संभव कर दी है। तार, टेलीफोन और बेतार के तार द्वारा संवाद भेजने में बड़ी सुविधा हो गई हैं, देश में विकास विज्ञान की देन है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow