अमेरिका में 8 महीने की बेटी को कार से फेंका, पति के सीने में चाकू मारा सूर्यग्रहण से परेशान महिला ने पति-बच्चों की जान ली
 
                                एजेंसी, जिनेवा
अमेरिका के लॉस एंजिल्स की एक ज्योतिष डैनियल जॉनसन ने सूर्य ग्रहण के बाद अपने पति की चाकू मारकर हत्या कर दी। फिर उसने अपनी दोनों बेटियों को चलती कार से बाहर फेंक दिया। इसके बाद उसने अपनी कार को एक पेड़ से टकरा दिया, जिससे महिला की भी मौत हो गई। महिला सूर्य ग्रहण को लेकर परेशान चल रही थी। वो लोगों के पास से नेगेटिव एनर्जी हटाने और उनकी राशि के जरिए भविष्य बताने का काम करती थी। हाल ही में उसने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट कर कहा था, यह सूर्य ग्रहण आध्यात्मिक युद्ध की चेतावनी है। ऐसे में अपने दिल को शुद्ध रखें और अपनी सुरक्षा पर ध्यान दें। काली गिलहरी सूरज को खा जाती है अमेरिका के चाकटो समुदाय में आज भी यह मान्यता है कि ग्रहण के वक्त एक बड़ी और काली गिलहरी सूरज को खा जाती है। इसलिए ग्रहण के वक्त समुदाय की महिलाओं ने घर के बाहर आकर बर्तन बजाए थे। ताकि गिलहरी को भगाया जा सके।
Files
What's Your Reaction?
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                            
