चेन्नई को 2 बार हराने वाली लखनऊ अब राजस्थान से हारी

लखनऊ, एजेंसी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में सात विकेट से शिकस्त झेलने के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20-25 रन कम बनाए। एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 196 रन बनाए लेकिन राजस्थान ने एक ओवर बाकी रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया।
राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने 33 गेंद में 71 रन की नाबाद पारी खेलने के साथ धु्रव जुरेल (नाबाद 52) के साथ चौथे विकेट के लिए 62 गेंद में 121 रन की अटूट साझेदारी की। मैच में 48 गेंद में 76 रन बनाने वाले राहुल ने पुरस्कार समारोह में कहा कि हम ने लगभग 20 रन कम बनाए। हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली लेकिन मैंने और (दीपक) हुड्डा ने बढिय़ा साझेदारी की।
क्या बोले राहुल... राहुल ने कहा- क्रीज पर समय बिता चुके बल्लेबाजों के लिए हालांकि 50-60 रन के स्कोर को शतक में बदलने की जरूरत थी। एलएसजी ने 11 रन पर दो विकेट गंवा दिया था लेकिन राहुल ने तीसरे विकेट के लिए हुड्डा (50) के साथ 62 गेंद में 115 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी करायी। टीम हालांकि आखिरी ओवरों में तेजी से रन नहीं बना सकी। राहुल ने कहा कि राजस्थान ने आखिरी कुछ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की। हम अच्छी स्थिति में थे और 20-25 रन और बनाने चाहिए थे।
Files
What's Your Reaction?






