भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस पर सिंधु समाज निकालेगा भव्य शोभा यात्रा

Apr 11, 2024 - 12:46
 0  2
भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस पर सिंधु समाज  निकालेगा भव्य शोभा यात्रा

अनमोल संदेश. संत हिरदाराम नगर

भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस पर सिंधु समाज भव्य शोभा यात्रा निकालेगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर समाज के विशिष्ठजनों की बैठक हुई, जिसमें शोभा यात्रा के स्वरूप को अंतिम रूप दिया गया। संयोजक कन्हैयालाल इसरानी ने बताया कि आध्यात्मिक गुरु लाल साईं एवं धर्मगुरूओं के साथ सामाजिक, धार्मिक शैक्षणिक, राजनीतिक तथा व्यापारियों का सहयोग लिया जा रहा है। शोभा यात्रा का एतिहासिक बनाने की तैयारी चल रही है। 10 अप्रैल को चैतीचांद मनाय जाएगा। सिंधु समाज के उपाध्यक्ष हरीश में मेहरचंदानी एवं महासचिव भारत आसवानी ने भी बताया यात्रा में रथ पर भगवान झूलेलाल की सवारी रहेगी। भगवान श्री रामचंद्र, सीता माता, लक्ष्मण तथा बजरंग बली, भगवान शिव और अन्य देवी देवताओं की झांकी होगी। महान संत दादा साधु टी, एल वासवानी, शहीद भगत कंवर राम साहेब, अमर शहीद हेमू कॉलानी, संत हिरदारामजी की भी झांकियां होंगी।  शोभा यात्रा में 12 बग्गियां,10 बुलेट पर ब्लैक कमांडो, दो डीजे,21 कलाकारों द्वारा तांशा, हाथी, घोड़े, ऊंट 20 सदस्यों का बैंड, सिंधु संस्कृति की झलक दिखाई भी देगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम साधु वासवानी स्कूल ग्राउंड में 11 अप्रैल को रात 8 बजे से होगा। इसमें चंद्र प्रकाश इसरानी, नरेश तोलानी, दिलीप मंगतानी,राजेश बेलानी, नारायण दास तोलानी, मनोहर विधानी ,नरेश परदासानी, लोकूमल आसवानी, माधव पारदासनी, गुरदास रामचंदानी मौजूद रहे।


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow