तीन दिन छुट्टी से मरीज परेशान , शहर के सरकारी अस्पतालों में हर दिन आते हैं हजारों मरीज

अनमोल संदेश, भोपाल
त्योहारों के मौसम में तीन दिन की लगातार सरकारी छुट्टी होने से सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। गंभीर मरीजों को केवल इमरजेंसी में सामान्य इलाज किया जा रहा है। अलग-अलग बीमारियों से पीडि़त अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को बगैर इलाज वापस लौटना पड़ा या फिर उन्हें निजी अस्पतालों में जाना पड़ा है। दरअसल शहर में चार बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया, एम्स जयप्रकाश जिला चिकित्सालय (जेपी) और काटजू अस्पताल की ओपीडी में हर दिन आठ हजार के करीब मरीज इलाज करने पहुंचते हैं। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को ओपीडी चालू थी। इसके बाद मंगलवार को गुड़ी पड़वा, बुधवार को चैटीचांद और गुरुवार को ईद की छुट्टी रही। इसकी वजह से अस्पताल की ओपीडी बंद रहीं। हालांकि, जिला अस्पताल जेपी के अधीक्षक डॉ. राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि बुधवार को दो घंटे के लिए ओपीडी चालू की गई थी। लेकिन मरीजों को जानकारी नहीं होने की वजह से संख्या काफी कम रही।
Files
What's Your Reaction?






