प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार और बंगाल से कांग्रेस पर किया वार, मैं 25 साल में आपसे नहीं डरा, अब कोशिश छोड़ दो

Apr 27, 2024 - 13:07
 0  2
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार और बंगाल से कांग्रेस पर किया वार, मैं 25 साल में आपसे नहीं डरा, अब कोशिश छोड़ दो

एजेंसी, अररिया

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पीएम मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मालादा और बिहार के अररिया जिले में रैलियों को संबोधित किया। बिहार में पीएम मोदी ने रैली में कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा है। 

पीएम ने ये तक कह दिया है कि विपक्ष का इकोसिस्टम 25 साल से उन्हें डराने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह नहीं डरे। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और टीएमसी लोगों का हक छीनने की प्रव्रत्ति से बाज नहीं आ रहे हैं। अब कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण छीनने की बहुत गहरी साजिश रची है।

पीएम मोदी ने रैली में कहा कि देश के संविधान ने साफ-साफ कहा है कि भारत में धर्म आधारित आरक्षण नहीं हो सकता। लेकिन, कांग्रेस पूरे देश में धर्म आधारित आरक्षण के लिए जोर लगा रही है। कांग्रेस चाहती है कि उसका कर्नाटक का आरक्षण मॉडल पूरे देश में लागू हो। पीएम ने कहा कि ह्रक्चष्ट जातियों का आरक्षण छीनकर, कांग्रेस अपने चहेते वोटबैंक को देना चाहती है। तुष्टिकरण के दलदल में कांग्रेस-क्रछ्वष्ठ जैसी पार्टियां इतना धंस गई हैं कि उनके लिए संविधान भी मायने नहीं रखता।

पीएम मोदी ने रैली में कहा कि जब मैं कांग्रेस द्वारा सिर्फ मुसलमानों को प्राथमिकता दिए जाने की बात करता हूं, तो कुछ लोग आगबबूला हो जाते हैं। उनका इकोसिस्टम पिछले एक सप्ताह से मेरे बाल नोंच रहा है। मैं इन्हें कहना चाहता हूं कि 25 साल हो गए,आपने मुझे बहुत डराने की कोशिश की, लेकिन मैं डरा नहीं, इसलिए अब कोशिश बंद कर दो। पीएम मोदी ने याद दिलाया कि 2011 में जब दिल्ली में क्रछ्वष्ठ और कांग्रेस की सरकार थी। तो उस समय के प्रधानमंत्री डॉ। मनमोहन सिंह जी की कैबिनेट ने ह्रक्चष्ट आरक्षण का हिस्सा छीनकर धर्म के आधार पर वोटबैंक को आरक्षण देने की मंजूरी दे दी थी। लेकिन, उस समय जागरूक कोर्ट ने इन्हें ऐसा करने से रोक दिया था। पीएम ने कहा कि इस देश के संसाधनों पर, देश की संपत्ति पर पहला हक मेरे देश के गरीबों का, मजदूरों का, किसानों का, माताओं-बहनों का है। चाहे किसी भी धर्म के हों, लेकिन अगर वो गरीब हैं तो पहला हक उनका है, ये मोदी की सोच है।

 'उसका अपना फैसला

देश में ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को चुनाव कवर करने की इजाजत न मिलने के मामले में अमेरिका का बयान सामने आया है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के उप-प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि भारत किसे देश में रहने की इजाजत देता है यह उसका अपना फैसला है। इस पर वेदांत पटेल ने कहा कि भारत की वीजा पॉलिसी पर बात करने और फैसले लेने के लिए वहां की सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि यह ऐसा विषय नहीं है जिस पर हम यहां बैठकर अपनी राय दें। 

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के उप-प्रवक्ता वेदांत पटेल से पाकिस्तानी पत्रकार ने भारत की चुनावी कवरेज के लिए ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट को इजाजत न मिलने पर सवाल पूछा था। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के उप-प्रवक्ता वेदांत पटेल से पाकिस्तानी पत्रकार ने भारत की चुनावी कवरेज के लिए ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट को इजाजत न मिलने पर सवाल पूछा था।

बैलेट से लूट का सपना टूटा, देश से माफी मांगे विपक्ष

समृद्धि के लिए मजबूत सरकार 

बिहार में कहा कि मुंगेर संस्कृति और विरासत की भूमि है। अंगराज कर्ण की इस भूमि को प्रणाम कर रहा हूं। मुंगेर की धरती स्वाभिमान की धरती है। विरासत की धरती है। इस क्षेत्र ने भारत की समृद्धि का वो दौर देखा है, जिसकी कल्पना मुश्किल है। आज एनडीए सरकार भारत की वही समृद्धि लौटाने का प्रयास कर रही है। मुझे लगता है कि जतनी मजबूत सरकार भारत के लोग बनाएंगे, दुनिया को भी उतनी ही मजबूती मिलेगी। 

10 साल में भारत की ये साख बढ़ी है। आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। आज दुनिया के हर देश में हर भारतीय का गौरव हो रहा है। आज भारत का सम्मान बढ़ रहा है। यह सब मोदी के कारण नहीं हुआ है, यह सब आपके एक वोट के कारण हुआ है। आपके वोट की ताकत है, जिसने दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बजा दिया है।

सुप्रीम फैसले से बैलेट लूट का सपना टूटा

पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार में अररिया में ईवीएम को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ईवीएम को लेकर शंका पैदा की गई और ये लोग बदनाम कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से विपक्ष को करारा तमाचा मारा है। बैलेट लूटने का सपना चकनाचूर हो गया है। अब पुराना दौर लौटकर आने वाला नहीं है।

कांग्रेस-तृणमूल पहले चरण में पस्त और दूसरे चरण में ध्वस्त, मालदा में विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी

एजेंसी, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मालदा में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और टीएमसी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि टीएमसी के राज में बंगाल में एक ही चीज चलती है- हजारों करोड़ो के स्कैम, शारदा चीट फंड, पशु तसकरी घोटाला, राशन घोटाले, कोयला घोटाले आदि। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा में प्रचार किया। इस प्रचार के दौरान उन्होंने एक रैली को भी संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि आज देश में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है और सुबह से ही लोग उत्साह और उमंग के साथ लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं। मालदा में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग मतदान के लिए उत्साह से निकल पड़े हैं, मैं उनका बहुत बहुत अभिनंदन करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मैं इतनी भीड़ देखकर खुश हूं कि इतने लोग मेरा स्वागत करने के लिए यहां आए हैं। आज लोग लोकतंत्र के महापर्व का उत्सव मना रहे हैं। मैं आपसे अपील करता हूं कि आप अपना वोट देकर भारत के लोकतंत्र में योगदान दें।पीएम मोदी ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि पहले चरण में टीएमसी कांग्रेस जैसे दल जो पस्त हो रहे थे अब दूसरे चरण में ध्वस्त हो जाएंगे। एक समय था जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था, लेकिन पहले लेफ्ट और फिर टीएमसी ने अपने शासन में बंगाल की इस महानता को चोट पहुंचाई। टीएमसी के राज में बंगाल में एक ही चीज चलती है- हजारों करोड़ो के स्कैम, शारदा चीट फंड, पशु तसकरी घोटाला, राशन घोटाले, कोयला घोटाले आदि। घोटाले टीएमसी करती है और भुगतना बंगाल की जनता को पड़ता है। यहां कोई काम नहीं है जो बिना कमीशन के होता है।

टीएमसी पर लगाए झूठ बोलने का आरोप

प्रधानमंत्री ने बताया कि टीएमसी और कांग्रेस आपस में लडऩे का दिखावा करती है, लेकिन दोनों का व्यवहार बिलकुल एक जैसा ही है। उन्होंने आगे कहा कि दोनों पार्टियों को एक ही चीज जोड़कर रखती है और वह है तुष्टीकरण। टीएमसी के नेताओं का कहना है कि अगर वे सत्ता में हुए तो सीएए को रद्द कर देंगे। पीएम मोदी ने बताया कि सीएए नागरिकती छीनने का नहीं नागरिकता देने का कानून है। उन्होंने टीएमसी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है।  उन्होंने आगे कहा कि टीएमसी सरकार बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों को लाकर बसाने का काम करती है। इन घुसपैठियों को आपकी जमीन और खेत पर कब्जा करवाती है। पीएम मोदी ने बताया कि कांग्रेस आपकी जमीन छीनना चाहती है। इसपर टीएमसी के मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला। दोनों पार्टियों के बीच तुष्टिकरण की रेस चल रही है।

मुसलमानों को पहला हक देने वाली बात बार-बार कही थी: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के संसाधनों पर हक वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधकर कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का एक और पुराना वीडियो सामने आया है। इसमें फिर से वह यही कह रहे हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। पीएम ने कहा कि वीडियो सामने आने से कांग्रेस के पूरे इकोसिस्टम को सांप सूंघ गया है। 

जो मीडिया पहले के बयान को गलत ठहरा रही थी, उसने भी चुप्पी साध ली है। मैंने देखा कि मेरे ऊपर निशाना साधने के लिए क्या कुछ किया जा रहा था।

जब मैं कांग्रेस की ओर से सिर्फ मुसलमानों को प्राथमिकता दिए जाने की बात करता हूं, इंडिया गठबंधन का भेदभावपूर्ण रवैया देश के सामने रखता हूं।।। तो कुछ लोग आग बबूला हो जाते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वे लोग पिछले एक हफ्ते से मेरे बाल नोचने में लगे हैं। आज मैं इन सबको चुनौती देता हूं। पहले आप यह बात समझ लो, 25 साल हो गए और आपने मुझे डराने की बहुत कोशिश की मगर अभी तक नहीं डरा पाए हो। अब कोशिश बंद कर दो। मोदी ने कहा कि इन्होंने यहां तक झूठ फैलाया कि डॉ। मनमोहन सिंह ने ऐसा कहा ही नहीं था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। डॉ। मनमोहन सिंह का एक और पुराना वीडियो सामने आया है। इसमें फिर से वह यही कह रहे हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। उन्होंने कहा कि यह नया वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस के पूरे इकोसिस्टम को मानो सांप सूंघ गया हो। जो मीडिया पहले के बयान को गलत ठहरा रही थी, उसने भी चुप्पी साध ली है। मैंने देखा कि मेरे ऊपर निशाना साधने के लिए क्या कुछ किया जा रहा था।


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow