रिलायंस इंडस्ट्रीज 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग में करेगी बड़ा एलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग में करेगी बड़ा एलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) आज यानी गुरुवार (29 अगस्त) को अपनी 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग में जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर का ऐलान किया। उन्होंने बताया कि इसमें जियो यूजर्स को 100 GB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा।
क्लाउड स्टोरेज में फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट सहित अन्य डिजिटल कंटेंट को स्टोर किया जा सकेगा। साथ ही इस ऑफर को दिवाली पर लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही अंबानी ने ये भी कहा कि रिलायंस 5 सितंबर को 1:1 रेश्यो में बोनस इश्यू देने पर विचार करेगी।
अंबानी ने कहा- Jio आठ सालों में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बन गई है। प्रत्येक Jio यूजर प्रति माह 30 जीबी डेटा का कंजम्प्शन करता है। इसकी कीमत वर्ल्ड एवरेज की एक चौथाई है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।
रिलायंस कंपनी ने पिछले साल 17 लाख नौकरियां दी। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में रिसर्च और डेवलपमेंट पर ₹3,643 करोड़ से अधिक खर्च किया है।
जियो रेवेन्यू 1 लाख करोड़ रुपए के पार: जियो फास्टैस्ट ग्रोइंग डिजिटल कंपनी बनी हुई है। इसका रेवेन्यू 1 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है। इसने देश को 5G डार्क से 5G ब्राइट में तब्दील किया है। बीते साल जियो टू 5G का पूरे देश में रोलआउट कंप्लीट किया गया।
एवरेज मंथली डेटा यूज 30 GB: जियो के 49 करोड़ कस्टमर हैं। हर जियो कस्टमर एवरेज 30 GB डेटा मंथली यूज कर रहा है।मौजूदा डेटा प्राइस, ग्लोबल एवरेज का एक चौथाई और विकसित देशों में डेटा प्राइस का 10% है।
जियो होम में नए फीचर्स मिलेंगे: जियो होम में नए फीचर्स का ऐलान किया गया है। JIO TV OS को सेटअप बॉक्स में लॉन्च किया गया है। AI के जरिए JIO सेटअप बॉक्स इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा।
Files
What's Your Reaction?






