आरजीपीवी के तत्कालीन कुलपति सुनील सस्पेंड 19.45 करोड़ रुपए के घोटाले में चल रहे फरार
अनमोल संदेश, भोपाल
आरजीपीवी घोटाले के तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार को राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। विभागीय जांच समिति की रिपोर्ट पर निलंबन का आदेश जारी किया गया है। रिपोर्ट में इनको विश्विद्यालय की राशि अनाधिकृत और आपराधिक कृत्य द्वारा निजी खातों में डाले जाने का प्रथम द़ष्टया दोषी पाया गया है। वहीं तत्कालीन कुलपति के खिलाफ गांधीनगर थाने में 19.45 करोड़ के घोटाले में एफआईआर दर्ज है। इस मामले में फरार चल रहे कुलपति , कुल सचिव और एकाउंटेट के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है।
इस मामले में एबीवीपी ने तीन दिन पूर्व सीएम हाउस का घेराव किया था। वहीं सीएम से मिलकर आरोपियों पर राजनैतिक संरक्षण की वजह से गिरफ्तारी नहीं करने का पुलिस पर आरोप लगाया था। सीएम ने इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। इसके बाद से पुलिस फरार आरोपियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस ने आरोपियों के बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए है। वहीं पुलिस आरोपियों के संबंध में इंटरपोल की मदद भी ले रही है। परिजनों पर भी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर काफी दबाब बनाया गया है। सायबर पुलिस की एक अलग टीम इस मामले में आरोपियों की पड़ताल में जुटी हुई है।
Files
What's Your Reaction?

