राज्य सरकार दे सकती है स्कूल की छुट्टी के आदेश ,चर्चा चल रही है

अर्धवार्षिक परीक्षाएं सिर पर हैं। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी अब ज्यादा दूर नहीं त्योहारों के मौसम के बाद अब प्राकृतिक स्थिति को देखते हुए बच्चों की छुट्टियों को लेकर सरकार को निर्णय लेना है ऐसे में लगातार त्योहार और त्योहार पर मिलने वाली छुट्टियां निश्चित तौर पर जहां एक और बच्चों में उत्साह लेकर आती हैं वहीं कहीं ना कहीं उनकी पढ़ाई में बाधा भी उत्पन्न करती हैं। बच्चा कितना भी मन लगाने की कोशिश करें, दूसरों को देख पढ़ाई से उसकी मन विमुख हो ही जाता है। लेकिन इससे भी बड़ी परेशानी जो अभी खासकर दो राज्य महसूस कर रहे हैं वह है उनके यहां उत्पन्न हुई प्राकृतिक स्थितियां। इन दो राज्यों में एक है दिल्ली तो वहीं दूसरा राज्य है तमिलनाडु।
दिल्ली के स्कूलों में बढ़ाई जा सकती हैं बच्चों की छुट्टियां
दिल्ली में लगातार हवा में प्रदूषण गंभीर से गंभीर स्थिति में पहुंचता जा रहा है। हालांकि राज्य सरकार के अथक प्रयासों के बाद प्रदूषण कम बेशक हुआ है लेकिन अभी हवा को साफ कह पाना मुश्किल प्रतीत हो रहा है। इसी कारण दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों की 18 नवंबर तक के लिए छुट्टियां घोषित की थी और वायु प्रदूषण को बेहतर करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा था। इधर, दिल्ली और आसपास के कई स्कूलों में छठ के त्योहार को लेकर भी छुट्टियां घोषित की गई थी लेकिन लगातार बिगड़ती हवा का मिज़ाज देखकर छुट्टियां कब खत्म होंगी, सरकार ने इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।
Files
What's Your Reaction?






