भोपाल में होटल की चौथी मंजिल से गिरा छात्र, मौत

Oct 12, 2024 - 17:27
 0  2
भोपाल में होटल की चौथी मंजिल से गिरा छात्र, मौत

रूम की खिड़की से संदिग्ध हालात में गिरा था युवक, स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने आया था

भोपाल : भोपाल  के चेतक ब्रिज के करीब होटल ओआसिस की चौथी मंजिल स्थित रूम खिड़की से संदिग्ध हालात में लॉ का छात्र गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के समय कमरे  में उसके 6-7 दोस्त भी मौजूद थे। घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की है। गोविंदपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। राजस्थान में रहने वाले मृतक के परिजन भोपाल पहुंच गए हैं।पुलिस ने बतया की  तुशार माली  राजस्थान के रहने वाला था। वह गुजरात के एक लॉ कॉलेज से पढ़ाई कर रहा था और फिलहाल कॉलेज हॉस्टल में ही रहता था। एक कॉलेज की ओर से एक स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने के लिए भोपाल आया था। रात को साथी छात्रों के साथ इवेंट से होटल लौटा और होटल ओआसिस में स्थित अपने कमरे में था। यहां उसके 6-7 अन्य साथी मौजूद थे। देर रात अचानक रूम की खिड़की से नीचे गिर गया. इस बात की जानकारी उसके साथियों ने पुलिस को दी है। अन्य एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है।डीसीपी संजय अग्रवाल ने बतया की मृतक के दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी फिलहाल मामला हादसा लग रहा है.


<iframe frameborder="0" src="//www.youtube.com/embed/xCDBjPxhj-c" width="640" height="360" class="note-video-clip"></iframe>

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow