सूर्यकुमार मुंबई के लिए पहला मैच नहीं खेलेंगे
एजेंसी, मुंबई
मुंबई इंडियंस के बैटर सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2024 का पहला मैच नहीं खेलेंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने सूर्यकुमार यादव को मंजूरी नहीं दी है।
ऐसे में वह आईपीएल 2024 के लिए अभी भी मुंबई इंडियंस की टीम से नहीं जुड़ पाएंगे। सूर्यकुमार यादव टखने की सर्जरी के बाद रिहैब से गुजर रहे हैं। वह अभी भी आईपीएल के लिए फिट नहीं हो सके हैं। अब 21 मार्च को उनका एक और फिटनेस टेस्ट होगा। अगर वह इस टेस्ट को पास कर लेते हैं तो उनको आईपीएल में खेलने के लिए मंजूरी मिल सकती है। भारतीय लीग से अब तक दुनिया भर के दर्जन भर खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। हाल ही में दिल्ली के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी और हैरी ब्रूक, कोलकाता के जेसन रॉय, गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद शमी और मार्क वुड जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
Files
What's Your Reaction?

