गांधीनगर जाने वाली रोड पूरी तरह मार्केट में हो रही है तब्दील, संतनगर में फ्लाई ओवर से पटरी पार प्रॉपर्टी की कीमतों में आया उछाल

May 14, 2024 - 12:19
 0  3
गांधीनगर जाने वाली रोड पूरी तरह मार्केट में हो रही है तब्दील, संतनगर में फ्लाई ओवर से पटरी पार प्रॉपर्टी की कीमतों में आया उछाल

अनमोल संदेश, संतनगर

संतनगर के फाटक रोड पर फ्लाई ओवर के आकार लेने से पटरी पार प्रॉपर्टी की कीमतों में उछाल आया है। कारोबार की संभावना के चलते गांधीनगर की ओर जाने वाले मार्ग पर दुकानें खुल गई हैं। डिजाइन में बदलाव से एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों के रहवासी सीधे स्टेशन भी पहुंच सकेंगे।

आने वाले समय में ईएमई सेंटर से गांधीनगर की तरफ जाने वाली रोड  कारोबारी हो जाएगी। रोड के दोनों ओर सडक़ पर ऊपर मकान, नीचे दुकानों का निर्माण तेजी से हो रहा है। छोटी-मोटी जरूरतों के लिए पटरी के इस पार आने की जरूरत लोगों को नहीं होगी। रोड पर मिक्स मार्केट तैयार हो रहा है। खाने-पीने की दुकानों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 

 बीते एक दशक में पटरी पार रहवासी इलाकों की संख्या में तेजी आई 

वैसे तो एयरपोर्ट की ओर जाने वाला मार्ग बंद होने के बाद से ही रोड पर दुकानें बनने लगी थीं। बीते एक दशक में पटरी पार रहवासी इलाकों की संख्या में तेजी आई है। संतनगर के सामांतर बसाहट हो गई है। ब्रिज की शुरूआत होने के बाद पूरे इलाके में जमीन और प्रॉपर्टी के रेट बढ़े हैं। ब्रिज से पहले फाटक पर अटकने की समस्या के चलते लोग यहां मकान लेने से बचते थे। ब्रिज बनने के बाद और उछाल आने की संभावना है।

27 करोड़ से बन रहा आरओबी

उपनगर में फ्लाई ओवर का काम लोक निर्माण विभाग की सेतु शाखा कर रही है। करीब 800 मीटर लंबा आरओबी 27 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। 12 मीटर चौड़ाई वाले ब्रिज का पटरी के इस पार यानी फाटक रोड पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 

डिजाइन में बदलाव

संभावना है ब्रिज का एक हिस्सा स्टेशन छोर पर खुलेगा। सीटीओ, पूजाश्री नगर, कैंप नंबर 12, सत्यम कॉलोनी एवं देवलोक कॉलोनी सहित आसपास की एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों के रहवासी सीधे स्टेशन तक पहुंच सकेंगे। ऐसा होने से स्टेशन तक पहुंचने के वैकल्पिक मार्ग की कमी पूरी हो जाएगी। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow