युवक पर सूजे से किए 32 वार, फेफड़े में हुआ छेद

Mar 20, 2024 - 16:11
 0  2
युवक पर सूजे से किए 32 वार, फेफड़े में हुआ छेद

अनमोल संदेश, भोपाल

छोला मंदिर इलाके में एक युवक ने सोमवार को मानसिक रुप से कमजोर युवक पर सूजे से हमला कर दिया। आरोपी ने उस पर करीब 32 वार किए । इस हमले में युवक के सीने में गंभीर चोट आई और फेंफड़े में छेद हो गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया है। घटना के बाद पुलिस ने घायल के भाई की शिकायत पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

एसआई एसके द्विवेदी ने बताया कि शिवनगर फेस-3 निवासी उत्तम सिंह पुत्र जयपाल सिंह (24) मानसिक रुप से कमजोर है। अक्सर अपने घर के बाहर चबूतरे पर बैठा रहा है। कभी-कभार वह मोहल्ले में किसी और के घर के बाहर जाकर भी बैठ जाता था। यह बात मोहल्ले में रहने वाले प्रदीप साहू का अच्छी नहीं लगती थी। सोमवार शाम उत्तम प्रदीप के घर के पास ही बैठा हुआ था। तभी प्रदीप उसके पास पहुंचा और बोला कि तू यहां पर ही क्यों बैठा रहता है। जब उत्तम ने कहा कि तुम्हे क्या दिक्कत है तो प्रदीप ने गाली देते हुए अपनी जेब से सूजा निकाला और उसके सीने व शरीर के अन्य हिस्से पर वार करना शुरू कर दिए। आरोपी ने युवक पर तबड़तोड़ 32 वार किए।  हमले करने के बाद आरोपी प्रदीप साहू वहां से भाग निकला। इसके बाद परिजनों ने घायल उत्तम सिंह को एम्स में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि सूजे लगने से उसके फेफड़े में छेद हो गया, वहीं सीने में भी गंभीर चोट है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायल के बड़े भाई निर्मल ङ्क्षसह की शिकायत पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी प्रदीप साहू को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि घायल युवक की हालत अब खतरे से बाहर है।  

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow