पीएम मोदी का जयपुर में यह पहला रोड शो, मोदी की गूंज में हुआ रोड शो

Nov 22, 2023 - 08:21
 0  2
पीएम मोदी का जयपुर में यह पहला रोड शो, मोदी की गूंज में हुआ रोड शो

करौली  सभा में कांग्रेस पर साधा निशाना 

राजस्थान के करौली में मंगलवार को पीएम मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वहीं, विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपना जनघोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसे जारी करते हुए जनता से कई वादे किए हैं।

 पीएम मोदी का खास कर रोड शो के जरिए  इन तीन सीटों पर फोकस

पीएम मोदी का रोड शो तीन विधानसभा सीटों को कवर कर रहा है। इसमें किशनपोल, हवामहल और आदर्श नगर विधानसभा सीट शामिल हैं। वर्तमान में इन तीनों सीटों पर ही कांग्रेस का कब्जा है। ये तीनों सीटें ही मुस्लिम बाहुल्य सीटें मानी जाती हैं। भाजपा ने इस चुनाव में इन तीनों सीटों पर नए प्रत्याशियों को मौका दिया है। ऐसे में भाजपा पीएम मोदी के रोड के जरिए इस तीनों सीटों पर कमल खिलाने की कोशिश में है।  

 जयपुर में यह पहला रोड शो है। ये सांगानेरी गेट से शुरू होकर बापू बाजार, नेहरू बाजार से गुजरते हुए किशनपोल पहुंचेगा। जहां से छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होते हुए बड़ी चौपड़ और जौहरी बाजार होते होकर सांगानेरी गेट पहुंचकर खत्म होगा।

पीएम नरेंद्र मोदी करौली में सभा करने के बाद जयपुर पहुंचे। जिसके बाद पीएम मोदी का रोड शो शुरू हुआ। हालांकि, तय समय के अनुसार इसमें आधा घंटे की देरी हो गई। पीएम मोदी खुली जीप में सवार होकर चार किलोमीटर लंबे रोड शो पर निकले हैं। उनके साथ जीप पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मौजूद हैं।     

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow