स्कूलों के बाद तिहाड़ को बम से उड़ाने की धमकी

May 15, 2024 - 13:04
 0  2
स्कूलों के बाद तिहाड़ को बम से उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली। एयरपोर्ट और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला है। बम की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। मौके पर पहुंच कर पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीम सर्च अभियान चला रही है। तिहाड़ प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में जानकारी दे दी है। मंगलवार की सुबह जिन चार हॉस्पिटल में बम को लेकर मेल आई थी, वहां जांच में अब तक कुछ नहीं मिला है। 

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली की तिहाड़ जेल को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। ऐसी ही धमकी शहर के स्कूलों, अस्पतालों और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी भेजी गई थी। जेल प्रशासन ने दिल्ली पुलिस को खतरे के बारे में सतर्क कर दिया है और जेल के अंदर तलाशी ली जा रही है, जिसमें प्रमुख राजनेताओं सहित कुछ हाई-प्रोफाइल कैदी हैं। मंगलवार को दिल्ली के चार अस्पतालों को ईमेल पर बम की धमकी मिली थी। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और दीप चंद्र बंधु अस्पताल को बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow