MP कांग्रेस का वचन पत्र जारी

मध्यप्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी कर दिया है…प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनाव में जनता के बीच जाने से पहले बड़े वादे किए हैं...कमलनाथ ने कहा, हमने घोषणा पत्र को लागू करने के लिए एक रोड मैप तैयार किया है…हमारी 70 प्रतिशत आबादी कृषि से जुड़ी है…हम चावल 2500 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं 2600 रुपये प्रति क्विंटल खरीदेंगे…कमलनाथ ने कहा, सीएम कन्यादान योजना के तहत 1 लाख रुपए दिए जाएंगे…हम अपनी आईपीएल टीम बनाने की कोशिश करेंगे…मैंने पूर्व सीएम स्व. बाबूलाल गौर से प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने को कहा था…हमने मेट्रो का काम शुरू किया…ये श्रेय का नहीं, बल्कि राज्य के सम्मान का मामला है…कमलनाथ ने कहा, हम खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए 'मेडल लाओ और करोड़पति बनो... मेडल लाओ और कार का मालिक बनो...' प्रतियोगिता की शुरुआत करेंगे...हम अपने सोर्स कर्मचारियों के साथ बैठेंगे और उनके कल्याण के लिए काम करेंगे...जल, स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा, निवास, सामाजिक न्याय, रोजगार और खाद का अधिकार दिलाया जायेगा...।
Files
What's Your Reaction?






