उज्जैन में तहसीलदार ने डीजे की आवाज कम करने को कहा, तो संचालक ने फोड़ दिया तहसीलदार का सिर

Sep 6, 2024 - 17:24
 0  2
उज्जैन में तहसीलदार ने डीजे की आवाज कम करने को कहा, तो संचालक ने फोड़ दिया तहसीलदार का  सिर

डॉ. मोहन यादव ने सीएम बनने के बाद सबसे पहला आदेश लाउड स्पीकर की तेज आवाज पर प्रतिबंध लगाने को लेकर दिया था। अब उनके ही उज्जैन जिले से तेज आवाज में डीजे बजाने से रोकने पर तहसीलदार का सिर फोड़ने का मामला सामने आया है।झारड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पाताखेड़ी में रामदेव जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान बवाल हो गया। डीजे की आवाज कम करने का कहने पर डीजे संचालक व उसके भाई ने नायब तहसीलदार का सिर फोड़ दिया। उपचार के लिए उसे उज्जैन अस्पताल लाया गया है।पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर वाहन जब्त किया है। एसआई प्रेम मालवीय ने बताया कि झारड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पाताखेड़ी में गुरुवार को रामदेव जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां ग्रामीण उत्सव मना रहे थे।

लाठी से कर दिया हमला

उसी दौरान ग्राम सेकली निवासी विनोद व उसका भाई धीरज डीजे लेकर वहां पहुंचा था। तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर नायब तहसीलदार इरशाद खान मौके पर पहुंचे और आवाज कम करने को कहा था। इस पर विनोद व उसका भाई धीरज नाराज हो गया और लाठी से हमला कर दिया।

जिससे तहसीलदार घायल हो गए। उपचार के लिए झारड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। जहां से उपचार के लिए उज्जैन भेजा गया है। डॉक्टर ने खान के सिर पर तीन टांके लगाए हैं। खान ने बताया कि टीआई ने एक युवक को पकड़ भी लिया था। मगर बाद में उसे छोड़ दिया गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपितों का वाहन जब्त कर लिया गया है। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एसपी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट, जांच में जुटी साइबर सेल

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के नाम से इंटरनेट मीडिया फेसबुक पर अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी अकाउंट बना लिया। इसके बाद उससे लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। लोगों से मोबाइल नंबर व बैंक अकाउंट नंबर लिए जा रहे थे। मामले में साइबर सेल जांच में जुटी है। इंटरनेट मीडिया पर गुरुवार को एसपी प्रदीप शर्मा के नाम से फर्जी अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है।

अकाउंट से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। लोग एसपी शर्मा की आईडी समझकर उसे स्वीकार कर रहे है। इसके बाद मैसेंजर पर संबंधित व्यक्ति मैसेज भेजकर पहले नाम-पता पूछने के बाद मोबाइल नंबर व बैंक अकाउंट की डिटेल मांगी जा रही है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow