मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद बड़े बदलाव देखने को मिले,भोपाल पहुंचने के बाद जीतू पटवारी ने कई बड़ी बाते बोली

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद बड़े बदलाव देखने को मिले, वहीं करारी हार के बाद कांग्रेस में भी बड़ा फेरबदल देखने को मिला, पूर्व सीएम कमलनाथ के स्थान पर जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है
जीतू पटवारी भले ही विधायकी हार गए हों, लेकिन पार्टी को उनमें अब भी संभावनाएं नजर आ रही हैं और लोकसभा चुनाव सिर पर है. ऐसे में कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश का पार्टी प्रमुख बनाकर युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है. जीतू पटवारी ने कल यानि मंगलवार को भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद बड़े काफिले के साथ भोपाल के लिए रवाना हुए, पूरे रास्ते उनका जोरदार स्वागत हुआ. देवास में उन पर बुलडोजर से फूल बरसाए गए हैं. भोपाल पहुंचने के बाद जीतू पटवारी ने कई बड़ी बाते बोली
.
जीतू पटवारी ने कहा- “सीएम (मोहन यादव) और विपक्ष का प्रदेश अध्यक्ष (जीतू पटवारी) दोनों मालवा से हैं, वो सत्ता में रहें और मैं विपक्ष में बैठकर घोषणा पत्र याद दिलाता रहूंगा. मेरी प्राथमिकता में है कि 40% वोट मिला है, उसे बढ़ाकर 51% करने का लक्ष्य है, मैं मानता हूं कि पूरे रास्ते जिस तरह का स्नेह मुझे मिला है उससे मैं अभिभूत हूं. मेरी 3 प्राथमिकताएं रहेंगी, कांग्रेस का 51% वोट शेयर हो जाए, लोकसभा में कांग्रेस की सीटें बढ़े और बीजेपी को उनका घोषणा पत्र पूरा करना पड़े. 3 हज़ार गेंहूं और 3100 धान का एमएसपी करना ही पड़ेगा. 450 का गैस सिलंडर करना होगा.”
Files
What's Your Reaction?






