CM भूपेश ने मोदी-शाह का किस बात का आभार जताया
छत्तीसगढ़ के अधिकारियों पर ED की रेड पड़ी है...जिसपर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर
पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसा है...
सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट 
आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं श्री अमित शाह जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं
मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर
जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का ट्वीट 
माननीय मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन पर उनके राजनीतिक सलाहकार, OSD समेत करीबी लोगों पर ED की रेड करवाना भाजपा सरकार का छद्म मानसिकता और दूषित
दुर्व्यवहार का उदाहरण है। ये
सामने दिख रही कांग्रेस की निश्चित विजय और अपनी हार के पूर्वानुमान की बौखलाहट है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का ट्वीट
छत्तीसगढ़ में आज की जा रही ED रेड्स
हार से घबराई हुई भाजपा करवा रही है। पिछले
कुछ दिनों में कई सर्वेज़ में भाजपा की भारी हार दिखाई जा रही है। कांग्रेस की सरकार के पीछे छत्तीसगढ़ लोगों की जनता की
ताक़त है। हमें डराया नहीं जा सकता।
Files
What's Your Reaction?
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
                    
                
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                                                                                                                             
                                             
                                             
                                            
