ट्रंप ने कमला हैरिस के पिता को कहा- मार्क्सवादी, जानिए क्या है पूरा मामला

अमेरिका की उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस जब पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से पहली बार मंगलवार को मुख़ातिब हुईं तो बहुत गर्मजोशी नहीं दिखी.कमला हैरिस ने ही हाथ मिलाने की पहल की तब ट्रंप ने हाथ बढ़ाया. पहले से ही उम्मीद थी कि बहस में दोनों एक दूसरे पर तीखे हमले करेंगे लेकिन ट्रंप ने कमला हैरिस पर व्यक्तिगत हमले भी किए.प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ''कमला मार्क्सवादी हैं. इनके पिता भी अर्थशास्त्र के मार्क्सवादी प्रोफ़ेसर थे. कमला उसी विचारधारा में पली बढ़ी हैं.''
ये सुनने के बाद कमला हैरिस के चेहरे पर मुस्कान दिखी.कमला हैरिस की मां श्यामला भारत से थीं. कमला की ये पहचान भारत में अक्सर चर्चा में रहती है. कमला ख़ुद भी अपनी मां के बारे में सार्वजनिक तौर पर बोलती रही हैं
Files
What's Your Reaction?






