कुछ सेक्टर में ऑपरेशन जारी रखने के लिए तकनीकी विशेषज्ञता (Technical Capibility) की जरूरत होती है। ऐसा ही एक सेक्टर है रोपवे। हरिद्वार नगर निगम ने तो रोपवे ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल चलाने वाली, पुल और हाईवे बनाने वाली, यहां तक कि टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों से बोली मंगा ली। इसके बाद मामला हाईकार्ट पहुंच गया। इसके बाद क्या हुआ जानिए।
What's Your Reaction?
admin 
