छत्‍तीसगढ़: पुसवाड़ा में मतदान दल व पुलिस जवानों पर हमला

Feb 19, 2025 - 01:47
 0  2
छत्‍तीसगढ़: पुसवाड़ा में मतदान दल व पुलिस जवानों पर हमला

कांकेर। जिला मुख्यालय से लगभग 10 से 12 किमी दूर स्थित ग्राम पुसवाड़ा में मतदान दल और पुलिस जवानों को डंडे व पत्थरों से पीटने की खबर सामने आई है। साथ ही कम वोट मिले सरपंच प्रत्याशी सहित 40 से 50 लोगों ने मत पेटी लूटने, मारपीट और शासकीय कार्य में बांधा उत्पन्न करने को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

पीठासीन अधिकारी अशोक गोटे ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिटर्निग ऑफिसर के आदेश पर मतदान केंद्र पुसवाड़ा में ड्यूटी लगा हुआ था। 17 फरवरी को सरपंच पद के प्रत्यशियों की मतों की संख्या बताने के बाद सरपंच पद की कम वोट प्राप्त प्रत्याशी रूखमणी कोसमा, रोहित नेताम, तोमेश यादव और लगभग 50 साथी द्वारा साढ़े आठ बजे से 10 बजे मतदान प्रक्रिया को प्रभावित किया।

शासकीय कार्य में बांधा उत्पन्न कर एक राय होकर मत पेटी छीनने की नीयम से गाली-गलौज कर मारपीट कर चोट पहुंचाने और शासकीय संपति को क्षतिग्रस्त किया। 15 फरवरी को मतदान कराने के लिए नुतन कुमार पोया मतदान अधिकारी, अभिलाश कुमार महंत, देवेंद्र कुमार जैन, जितेंद्र कुमार ठाकुर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशि नेताम के साथ मतदान केंद्र 128 पुसवाड़ा गए थे।

सरपंच पद प्रत्याशी रही रूखमणी कोसमा, राहित नेताम, अजय कुंजाम, अनिल कुंजाम, कांता वट्टी, तोमेश यादव, कमल नेताम, लच्छन यादव, हीरा नेताम, राधे नेताम, नागेश मंडावी, यशवंत वट्टी और उनके साथी लगभग 50 लोगों के विरुद्ध कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow