10 मिनट तक छह साल के मासूम को नोचते रहे तीन आवारा कुत्ते

Feb 19, 2025 - 01:44
 0  2
10 मिनट तक छह साल के मासूम को नोचते रहे तीन आवारा कुत्ते

रायपुर। शहर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। दरअसल दलदल सिवनी के आर्मी चौक के पास छह वर्ष के मासूम बासु कश्यप को तीन आवारा कुत्तों ने 10 मिनट तक नोच-नोच कर काटा, जिसके चलते उसके सिर में बड़े जख्म के साथ शरीर में करीब 200 से अधिक छेद हुए हैं। वहीं, पीठ का मांस भी कुत्ते नोच डाले हैं। दरअसल बच्चा अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था, तभी आवारा कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया, जिसे देखकर दूसरे बच्चे रोते हुए बच्चे के पिता के पास पहुंचे। शाम के वक्त अंधेरे में दौड़ते हुए बच्चे का पिता जब मौके पर पहुंचे तो देखकर वे अचंभित हो गए। पहले तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि बच्चा किधर है, क्योंकि कुत्ते लगातार बच्चे को नोच-नोचकर खा रहे थे। इस बीच उन्होंने बड़ी मुश्किल से कुत्तों के चंगुल से बच्चे को बचाया और अस्पताल ले गए।


कुत्तों के काटने के मामले शहर में लगातार सामने आ रहे हैं। बीते महीने एक ऐसा ही मामला जोन-2 के सांई नगर क्षेत्र में हुआ था, जहां पर एक कुत्ते ने आठ वर्ष की अंजलि के ऊपर हमला कर दिया था। इस मामले में स्थानीय लोगों बताया था कि काटने वाले कुत्ते को निगम की टीम पहले उठाकर ले गई थी, बाद में उसी जगह लाकर छोड़ दी।

कुछ दिनों तक कुत्ते की स्थिति ठीक थी, फिर उसने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया है, जिसकी शिकायत भी निगम में की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow