क्रिप्टोकरंसी के जरिए हो रही टैक्स की चोरी, CBDT ने हजारों लोगों को भेजे नोटिस
क्रिप्टोकरंसी के जरिए हो रही टैक्स की चोरी, CBDT ने हजारों लोगों को भेजे नोटिस
ITR और क्रिप्टो एक्सचेंजों के TDS रिटर्न में मिसमैच से ऐसे मामले पकड़ में आए हैं। ये मामले असेसमेंट ईयर 2023-24 और 2024-25 के हैं। इनकम टैक्स एक्ट 1961 में फाइनैंस एक्ट 2022 के जरिए जोड़े गए सेक्शन 115BBH के मुताबिक VDA ट्रांसफर से होने वाली इनकम पर 30% के रेट से टैक्स लगेगा।
ITR और क्रिप्टो एक्सचेंजों के TDS रिटर्न में मिसमैच से ऐसे मामले पकड़ में आए हैं। ये मामले असेसमेंट ईयर 2023-24 और 2024-25 के हैं। इनकम टैक्स एक्ट 1961 में फाइनैंस एक्ट 2022 के जरिए जोड़े गए सेक्शन 115BBH के मुताबिक VDA ट्रांसफर से होने वाली इनकम पर 30% के रेट से टैक्स लगेगा।