22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगी बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु

Dec 3, 2024 - 14:48
 0  2
22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगी बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु

नई दिल्ली : दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू 22 दिसंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगी. रविवार को लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में जीत के साथ लंबे समय के खिताब के सूखे को खत्म करने वाली पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई से शादी करेंगी जो पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं.


सिंधू के पिता पीवी रमना ने पीटीआई को बताया, ‘‘दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते थे लेकिन एक महीने पहले ही सब कुछ तय हुआ. जनवरी में सिंधु का शेड्यूल व्यस्त रहने वाला है. इसलिए ये सही समय है. यही कारण है कि दोनों परिवारों ने 22 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया. रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा. वह जल्द ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगी क्योंकि अगला सेशन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.’’


बता दें कि शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे. सिंधू को भारत की सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माना जाता है जिन्होंने 2019 में गोल्ड सहित विश्व चैंपियनशिप में पांच मेडल जीते हैं. इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक खेलों में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल भी जीता है.


चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी ने रियो 2016 और टोक्यो 2020 में लगातार ओलंपिक मेडसल जीते और 2017 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग नंबर दो हासिल की. हाल में सिंधु ने सैयद मोदी इंटरनेशनल का फाइनल भी जीता. फाइनल में उन्होंने चीन की वू लुओ यू को हराया.

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow