भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति,जानिये क्या है तैयारी ?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 3 दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं...ये राष्ट्रपति बनने के बाद उनका पहला भारत दौरा होगा...8 सितंबर को शाम एयरफोर्स-1 से दिल्ली पहुंचेंगे...बाइडेन PM मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे...अब व्हाइट हाउस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि वो अमेरिका से जर्मनी के रैम्स्टीन शहर जाएंगे...वहां से भारत आएंगे...इसके बाद 9-10 सितंबर को वो G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे...बाइडेन को दिल्ली के ITC मौर्या होटल में रहेंगे...बाइडेन की सुरक्षा के लिए अमेरिका की सीक्रेट सर्विस की टीम 3 दिन पहले ही भारत पहुंच चुकी है...बाइडेन सीक्रेट सर्विस के 300 कमांडो के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। दिल्ली की सड़कों पर निकलने वाला सबसे बड़ा काफिला भी उनका ही होगा, जिसमें 55-60 गाड़ियां शामिल होंगी...
बाइडेन का शेड्यूल
8 सितंबर-प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी के साथ बाइलेट्रल मीटिंग करेंगे
9 सितंबर- G20 लीडर्स समिट के पहले हिस्से वन
अर्थ और फिर दूसरे हिस्से वन फैमिली में शामिल होंगे
10 सितंबर- राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित करेंगे। इसके बाद वो वियतनाम के लिए रवाना हो जाएंगे।
Files
What's Your Reaction?






