BJP नेता अश्विनी चौबे के बयान, राहुल फतिंगा हैं, असली गांधी नहीं'

Jan 20, 2025 - 13:17
 0  1
 BJP नेता अश्विनी चौबे के बयान, राहुल फतिंगा हैं, असली गांधी नहीं'


पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे की ओर से एक बड़ा देखेने को मिल रह है। उन्होंने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी को 'फतिंगा' बताया. इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को 'अंबेडकर का दत्तक पुत्र' की उपमा भी दिया. बता दें  अश्विनी कुमार चौबे यह सब बयान बक्वसर में कर रहे थे जहां पर वह एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए हैं. इस दौरान मीडिया से बातचित में उन्होंने सांसद राहुल गांधी को लेकर जमकर बोले, और उन्हें घेरा. उन्होंने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा उन्हें 'फतिंगा' कहा. साथ ही उनकी ओर से कहा गया कि 'राहुल गांधी की तरफ से आरएसएस और बीजेपी के विरुद्ध जो नफरत और हिंसा के इल्जाम हैं. वो पूरी तरह से ही आधारहीन है.'


इसके साथ ही  उन्होंने राहुल गांधी और उसके परिजनों को गांधी परिवार और संविधान का हत्यारा तक कह दिया. अश्विनी कुमार चौबे की ओर से राहुल गांधी को भीमराव अंबेडकर के दत्तक पुत्र तक का उपमा दिया गया. इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि 'यदि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का योगदान नहीं होता तो डॉ. अंबेडकर को सदन में जाने का अवसर नहीं प्राप्त होता. उन्होंने आगे कहा कि 'राहुल गांधी असल गांधी नहीं हैं. वो तो सिर्फ एक 'गांधी फतिंगा' हैं, जो कुछ वक्त के वास्ते उभरते हैं और फिर खत्म हो जाते हैं. असली गांधी तो महात्मा गांधी थे, जिनका आदर आज सारे भारत में किया जाता है.'


इसके अलावा उन्होंने RJD नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर परिवारवाद को लेकर घेरा है. अश्विनी चौबे की ओर से बताया गया कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार के कारण छोटे भाई तेजस्वी यादव बड़े भाई राहुल गांधी के पाले में जाकर गद्दी के लिए सियासत कर रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी की ओर से जातिगत जनगणना को लेकर दिए गए स्टेटमेंट को लेकर भी प्रश्न किए. चौबे ने कहा कि जब राहुल गांधी और उनके साथी इंडी ठगबंधन बना रहे थे, तो वे जाति जनगणना को लेकर पूरे बिहार में चर्चा करते थे. लेकिन, अब वे खुद ही इस मुद्दे पर सवाल उठाने लगे हैं. उन्होंने राहुल गांधी को शुतुरमुर्ग करार देते हुए कहा कि पहले राहुल गांधी अपनी जाति का खुलासा करें, फिर उनके बयान पर विचार किया जाएगा. अश्विनी चौबे ने साफ किया कि परिवारवाद कभी सत्ता में नहीं आ सकता. 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow