गुना बस हादसे पर सीएम मोहन यादव के त्वरित एक्शन की कांग्रेस ने की तारीफ, मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक सहायता

गुना जिले के सेमरी घाटी पर डंपर की टक्कर से पलटी सवारियों से भरी बस आग के गोले में बदल गई और 13 जिंदगियां असमय ही काल कवलित हो गई, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संजीदगी दिखाते हुए तत्काल एक्शन लिया, मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक सहायता घोषित की , घायलों से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार आपके साथ है और दो अफसरों को निलंबित कर एवं 4 बड़े अफसरों को उनके पदों से हटाकर सरकारी अमले को ये संदेश दिया कि वे लापरवाही से समझौता नहीं करेंगे, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के इस एक्शन की तारीफ की है।
मप्र कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमेन केके मिश्रा ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया – गुना हादसे में हुई 13 निर्दोषों की असामयिक मौतों पर सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही काबिले तारीफ है, इसी के साथ उन्होंने आगे लिखा – हटाए गए और निलंबित किए गए जिम्मेदार अफसरों को आरोपी मानकर उनके नाम भी एफआईआर में शुमार किए जाएं, सरपरस्ती तो इन्हीं की रहती है, कारण सभी जानते हैं
कांग्रेस नेता ने कहा – सीएम साहब, यदि आप वास्तव में अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ के साथ मप्र में रामराज्य लाने के पक्षधर हैं (?) तो हटाए, निलंबित किए गए सभी अफसरों और पूर्व परिवहन मंत्री की सभी चल-अचल, ज्ञात-अज्ञात संपत्तियों की जांच भी ईडी, आयकर विभाग, सीबीआई, लोकायुक्त या ईओडब्ल्यू जैसे संगठन से करवा लीजिए, कुछ हद तक ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सकेगी।
आपको बता दें कि परसों 27 दिसंबर की रात गुना से आरोन जा रही एक प्राइवेट बस में बैठी सवारियों को इस बात का अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि सामने से मौत बनकर एक डंपर आएगा और उनकी खुशियों को आग लगा देगा, रात को करीब साढ़े आठ बजे घाटी से उतर रहे डंपर में सामने से आ रही बस में टक्कर मार द , टक्कर लगते ही बस पलट गई, कुछ यात्रियों ने बमुश्किल कांच तोड़कर अपनी जान बचाई, घायलों ने एक दूसरे की मदद कर उन्हें बाहर निकाला इतने में एक जोरदार धमाका हुआ और बस में आग लग गई और फिर 13 यात्री उसमें जलकर खाक हो गए। करीब 17 लोग घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तत्काल गुना एसपी और कलेक्टर से फोन पर बात की, घटना की जांच के आदेश दिए, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता और घायलों को 50-50हजार की आर्थिक सहायता घोषित की और सुबह अपने कार्यक्रम में बदलाव कर घायलों को देखने गुना जिला अस्पताल पहुँच गए।
Files
What's Your Reaction?






