पांच जातियां मिलकर ही तय करेंगी कि इस बार जयपुर की गद्दी किसको दी जाएगी राजस्थान में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान

Nov 24, 2023 - 12:25
 0  1
पांच जातियां मिलकर ही तय करेंगी कि इस बार जयपुर की गद्दी किसको दी जाएगी  राजस्थान में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में हमेशा से पांच जातियों का झुकाव जिसकी और ज्यादा रहा है, राजस्थान में सत्ता हमेशा उसके हिस्से में आई है। सियासी जानकारों का कहना है कि इसी समीकरण को देखते हुए सभी दलों ने इन पांचों जातियों पर अपना मजबूत फोकस कर सत्ता हासिल करने की लड़ाई लड़ी है.


राजस्थान में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। कांग्रेस इस बार जहां रिवाज बदलने के लिए और भाजपा ने रिवाज कायम रखने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। लेकिन राजस्थान में सियासत के जानकारों का मानना है कि चुनाव में रिवाज बदलेगा या नहीं बदलेगा, यह यहां की पांच जातियां मिलकर ही तय करेंगी कि इस बार जयपुर की गद्दी किसको दी जाए। राजनीति में जातीयता के इस गणित पर भाजपा और कांग्रेस ने अपने सियासी मोहरे चुनाव के आगाज के साथ ही बिठा दिए थे। अब उसकी परीक्षा शुक्रवार को होनी है, जिसके परिणाम तीन दिसंबर को आएंगे। फिलहाल भाजपा और कांग्रेस में राजस्थान में सत्ता पाने के लिए अगले 12 घंटे इन पांच जातियों को साधने के साथ-साथ सत्ता पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow