इंडियन सिनेमा के इतिहास के सबसे बेहतरीन एक्टर में से एक कमल हासन का आज आज जन्मदिन वह 69 साल के हो चुके हैं।

Nov 7, 2023 - 06:49
 0  1
इंडियन सिनेमा के इतिहास के सबसे बेहतरीन एक्टर में से एक कमल हासन का आज   आज जन्मदिन वह 69 साल के हो चुके हैं।

कमल फिल्म इंडियन 2 में बतौर लीड एक्टर नजर आने वाले हैं। ये उन्हीं की ऑस्कर में नॉमिनेट हुई फिल्म इंडियन (1996) का सीक्वल है। इस फिल्म ने 3 नेशनल अवॉर्ड जीते थे 


वर्ल्ड सिनेमा में शूटिंग के दौरान सबसे ज्यादा हड्डी टूटने का रिकॉर्ड

स्टंट के मामले में कमल हासन जैकी चैन को कड़ी टक्कर देते हैं। वो अपनी फिल्मों में स्टंट करने के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल करने की बजाय खुद स्टंट करते हैं। अब तक स्टंट करते हुए उनकी 34 हड्डियां टूटी हैं। जबकि स्टंट के लिए मशहूर जैकी चैन की अब तक स्टंट करते हुए 20 हड्डियां टूटी हैं।


भारत में सबसे ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने वाले अपनी तरह के इकलौते एक्टर हैं। चाहे वो 4 मिनट की रिवर्स लिपसिंकिंग हो, या प्रोस्थेटिक मेकअप। महज 6 साल की उम्र से एक्टिंग में अपनी छाप छोड़ रहे कमल की 7 फिल्में ऑस्कर भेजी जा चुकी हैं, जो अपने आप में भारतीय सिनेमा का एक बड़ा रिकॉर्ड है।


साउथ और हिंदी फिल्मों के लिए कमल को 19 बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, जिसके बाद उन्होंने खुद अपना नाम इन अवॉर्ड से अलग कर लिया, जिससे दूसरे कलाकारों को भी ये अवॉर्ड मिल सके। 60 सालों के एक्टिंग करियर में ऐसे ही कमल हासन ने न जाने कितने रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें आज भी कोई तोड़ नहीं सका।


1 करोड़ फीस लेने वाले भारत के पहले एक्टर कमल हासन के जन्मदिन पर जानिए उनके हीरो बनने की कहानी और उनके ऐसे बेहतरीन रिकॉर्ड्स जो कोई तोड़ नहीं सका साल 2000 में जब 19वीं बार कमल हासन को तमिल फिल्म हे राम के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला तो उन्होंने फिल्मफेयर ऑर्गेनाइजेशन को एक लेटर लिखा कि आगे उनका नाम किसी भी कैटेगरी में नॉमिनेट न किया जाए, जिससे नए और यंग सितारों को ये अवॉर्ड दिया जा सके। इसके बावजूद उन्हें नॉमिनेट किया जाता है।



साल 1997 में इंग्लैंड की क्वीन एलिजाबेथ तीसरी बार भारत आई थीं। उन्हें कमल हासन की फिल्म मरुध्यानागम के लॉन्च इवेंट में बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था। क्वीन फिल्म के सेट पर पहुंचीं और उन्होंने फिल्म मरुध्यानागम की लॉन्चिंग की। उन्होंने कमल की फिल्म के सेट पर करीब 20 मिनट बिताए थे। इस फिल्म को ब्रिटिश कंपनी को-प्रोड्यूस कर रही थी, हालांकि कंपनी के बैकआउट करने से ये फिल्म कभी बन ही नहीं सकी।

कमल ने महज 6 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कलाथुर कनम्मा से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए कमल हासन को राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसके बाद कमल ने 5 अन्य फिल्मों में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया।


तौर यंग कलाकार डेब्यू करने से पहले कमल कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने साउथ की कई फिल्में असिस्ट की हैं। लंबे स्ट्रगल के बाद साल 1974 में उन्हें फिल्म कन्याकुमारी में पहली बार लीड रोल निभाने का मौका मिला, जिसके लिए उन्हें पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। उनकी बतौर लीड दूसरी फिल्म अपूर्वा रागंगल थी जिसके लिए उन्हें दूसरा फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।

तमिल सिनेमा में बतौर एक्टर नाम बनाने के बाद कमल हासन ने प्रोडक्शन हाउस राजकमल फिल्म इंटरनेशनल की शुरुआत की और पहली फिल्म राजा पारवई (1981) प्रोड्यूस की। इस फिल्म में कमल हासन ने खुद लीड रोल निभाया था। विक्रम, चाची 420, थेवर मगम, हे राम और विश्वरूपम जैसी हिट फिल्में, कमल हासन के प्रोडक्शन हाउस ने ही बनाई हैं।

साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म हे राम में को-स्टार रानी मुखर्जी के साथ किसिंग सीन देने के लिए कमल हासन ने स्मोकिंग छोड़ दी थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कमल नहीं चाहते थे कि किसिंग सीन शूट करते हुए उनके मुंह से सिगरेट की बदबू आए।

2008 में रिलीज हुई फिल्म दशावतारम में कमल हासन ने एक साथ 10 रोल निभाकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। इन रोल्स के लिए उन्हें रोजाना 9 घंटों तक बिना हिले मेकअप करवाना पड़ता था। इसके बावजूद उनके हिलते ही मेकअप बिगड़ने के डर से उन्हें बिना फेस मसल हिलाए घंटों बैठे रहना पड़ता था। मेकअप बचाने के लिए कमल सिर्फ स्ट्रॉ से लिक्विड ही पी पाते थे।


कमल हसन का पारिवारिक जीवन 

साल 1978 में कमल हासन ने डांसर वाणी गणपति से शादी की थी। उस समय कमल महज 24 साल के थे। हालांकि, कुछ सालों बाद दोनों ने तलाक ले लिया।तलाक के बाद कमल हासन एक्ट्रेस सारिका के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थे, जिससे 1986 में उन्हें बेटी श्रुति हासन हुई। बेटी के जन्म के बाद कमल ने सारिका से शादी कर ली। इस शादी से उन्हें एक और बेटी अक्षरा भी है।

शादी के बाद सारिका ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। हालांकि, 2004 में कमल से तलाक लेने के बाद उन्होंने दोबारा फिल्मों में वापसी कर ली। सारिका से अलग होने के बाद कमल ने 13 सालों तक एक्ट्रेस गौतमी को डेट किया था। 2016 में दोनों अलग हो चुके हैं।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow