IND vs NZ: सरफराज खान के लिए अंपायर से भिड़ गए कप्तान रोहित

Nov 2, 2024 - 17:29
 0  1
IND vs NZ: सरफराज खान के लिए अंपायर से भिड़ गए कप्तान रोहित

मुंबई: भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी में सधी हुई शुरुआत की, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने जल्द ही कीवी टीम को शुरुआती झटका दे दिया। हालांकि, इसके बाद मेहमान टीम के लिए विल यंग ने मोर्चा संभाला लिया। इस दौरान उनको साथ मिला डेरिल मिचेल की।

डेरिल मिचेल रचिन रविंद्र के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे। मिचेल को क्रीज पर आए हुए कुछ ही देर हुआ था कि उन्होंने भारतीय खिलाड़ी सरफराज खान की अंपायर से शिकायत कर दी। मिचेल की शिकायत के बाद अंपायर सरफराज से बात करने गए, लेकिन तभी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बीच में आए और अंपायर से भिड़ गए।

दरअसल पूरा मामला यह था कि जब डेरिल मिचेल बल्लेबाजी के लिए उतरे तो सरफराज शॉट लेग पर फील्डिंग के लिए खड़े थे। इस दौरान सरफराज गेंदबाजों को बूस्ट अप करने के लिए उन्हें कुछ-कुछ बोल रहे थे। डेरिल मिचेल को इसी बात से दिक्कत हो गई और उन्होंने अंपायर से जाकर शिकायत किया कि वह बैटिंग में अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि सरफराज उनके बगल में लगातार कुछ ना कुछ बोले जा रहे हैं।

इसके बाद अंपायर में बीच आते हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने इस पूरे मामले को अपने हाथ में लिया और डेरिल मिचेल को भी उन्होंने खूब सुनाया। कुछ मिनट की बहस के बाद मामला शांत हुआ तब जाकर खेल शुरू हो पाया।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow