Jharkhand Election : दूसरे चरण में भी बंपर मतदान, शाम 5 बजे तक 67.59 फीसदी वोटिंग

Nov 20, 2024 - 18:01
 0  1
Jharkhand Election : दूसरे चरण में भी बंपर मतदान, शाम 5 बजे तक 67.59 फीसदी वोटिंग

झारखंड : झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. 12 जिलों के 1.23 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दूसरे चरण में भी बंपर मतदान हुई है. लोगों ने लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. दूसरे चरण के चुनाव में शाम 5 बजे तक 67.59 फीसदी वोटिंग हुई.


झारखंड में दूसरे चरण में भी बंपर मतदान हुआ है. दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक 67.59 फीसदी वोटिंग हुई. हालांकि, कई बूथों पर मतदाता कतार में खड़े है, इससे मतदान फीसदी में बदलाव हो सकता है.


गिरिडीह 65.89ट

गोड्डा- 67.24

जामताड़ा- 76.16

दुमका- 71.74

देवघर – 72.46

धनबाद 63.39

पाकुड़- 75.88

बोकारो – 60.97

रांची- 72.01 (खिजरी- 69.20, सिल्ली- 76.72)

रामगढ़- 71.98

साहिबगंज- 65.63

हजारीबाग – 64.41


दूसरे चरण में 38 सीटों मतदान संपन्न

झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण में 38 जिलों पर मतदान संपन्न हो गया है. दूसरे चरण में राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महागामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली और खिजरी में वोटिंग हुई.

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow