मीसा ने इलेक्ट्रॉल बॉन्ड घोटाला पर पीएम को कहा- जनता ने मौका दिया तो जेल में होंगे मोदी

एजेंसी, हाजीपुर
लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चुनाव प्रचार में लगातार विपक्षी पार्टियों पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर हमलावर हैं। वहीं, विपक्षी पार्टियां भी हाल ही में सामने आए इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले मामले और बेरोजगारी को लेकर सत्तारूढ़ केंद्र सरकार पर हमलावर है। इसी बीच गुरुवार को बिहार की पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने पीएम मोदी को लेकर दिए अपने एक बयान से चर्चा में बनी हुई हैं। उन्होंने चुनावी चंदा घोटाला मामले (इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला मामला) का जिक्र करते हुए कहा था कि अगर देश की जनता ने कहीं हमें (इंडिया गठबंधन को) मौका दे दिया तो पीएम से लेकर कई भाजपा नेता हैं, जो जेल में बंद होंगे। मीसा के इस बयान के बाद एनडीए गठबंधन के सहयोगी और लोजपा रामविलास प्रमुख चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीसा के बयान को न्यायिक व्यवस्था पर हमला बताया है। दरअसल, ईद के मौके पर चिराग पासवान अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में समर्थकों से मिलने पहुंचे थे। जहां चिराग ने कहा कि मीसा भारती का बयान बदले की भावना से भरा है। लालू परिवार बदले की आग में जल रहा है। चिराग ने कहा कि पिछली सरकारों के समय एक के बाद एक घोटालों का दौर था। जबकि पिछले 10 सालों से केंद्र में एक ऐसी सरकार है, जिसपर भ्रष्टाचार का एक भी मामला नहीं है। ऐसे में बिना आरोपों के किसी को जेल भेजने वाला मीसा का बयान न्यायिक व्यवस्था पर हमला है। चिराग पासवान ने कहा है कि ये बदले की भावना है। अगर आपके पास कोई आरोप है तो आप आरोप लगाइए न। उन्होंने कहा कि 2004 का समय ऐसा था, जब क्क्र की सरकार में एक के बाद एक घोटाले के मामले सामने आ रहे थे। जितनी भी कार्रवाई हुई है, उन घोटालों के आधार पर हुई है। चिराग ने दावा करते हुए कहा कि यह सरकार (मौजूदा केंद्र सरकार) ऐसी है, जिसमें कोई घोटाला नहीं है। इस बयान में बदले की भावना दिखती है, ये गलत है।
Files
What's Your Reaction?






