मुंबई की छलांग, दिल्ली आरसीबी को ले डूबी

Apr 9, 2024 - 14:40
 0  1
मुंबई की छलांग, दिल्ली आरसीबी को ले डूबी

एजेंसी, मुंबई

मुबंई इंडियंस को आईपीएल 2024 की पहली जीत मिल गई है। इस जीत के साथ उसे प्वॉइंट्स टेबल में फायदा भी हुआ है। इस मैच से पहले मुबंई इंडियंस की टीम 10वें पायदान पर थी। लेकिन अब वह 2 प्वॉइंट्स के साथ 8वें पायदान पर आ गई है। दूसरी ओर इस मैच मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स को नुकसान का सामना करना पड़ा था। दिल्ली के साथ-साथ आरसीबी की टीम को भी नुकसान हुआ है।  दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अभी तक 5 मैच खेले हैं। इनमें से वह सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी है और 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। चौथी हार के बाद वह 2 सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर खिसक गई है। इस मैच से पहले वह 9वें पायदान पर थी। दूसरी ओर आरसीबी की टीम अब 9वें पायदान पर आ गई है, जो इस मैच से पहले 8वें नंबर पर थी। आरसीबी ने भी अभी तक 5 मैच खेले हैं और सिर्फ 1 मैच ही जीता है। लेकिन वह नेट रन रेट के चलते दिल्ली से एक पायदान ऊपर है। 

रुस्त्र की टीम को हुआ तगड़ा फायदा 

लखनऊ सुपर जायंट्स को गुजरात के खिलाफ मिली जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में फायदा हुआ है। लखनऊ की टीम अब प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है। लखनऊ ने इस सीजन में अभी तक 4 मैच खेले हैं और 3 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, गुजरात की टीम 5 मैचों में 2 हार के 3 हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow