रमन सिंह को बड़ी राहत , भूपेश सरकार को झटका...

बिलासपुर हाइकोर्ट ने टूल किट मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह और संबित पात्रा को
हाईकोर्ट से बड़ी राहत दी है....इनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को कोर्ट ने निरस्त करने का
आदेश दिया है...चीफ़ जस्टिस और जस्टिस एन के चन्द्रवंशी की डिवीजन बेंच ने फैसला सुनाते
हुए कहा कि ट्वीट से कोई सामाजिक सौहार्द नहीं बिगड़ा...जिसके बाद रमन सिंह की
प्रतिक्रिया सामने आई है...रमन सिंह ने कहा उच्च न्यायालय ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला दिया
है...कांग्रेस के फर्जी एफआईआर को
उच्च न्यायालय ने खारिज किया...प्रदेश में कांग्रेस सरकार को अपराधी लोग चला रहे है...एफआईआर का उपयोग हथियार की तरह करते हैं....
Files
What's Your Reaction?






